School Holidays 2023: जनवरी में स्कूल खुल चुके हैं परंतु बच्चों को फरवरी में भी स्कूल की छुट्टियों का इंतजार रहता है जहां पर यदि आपको नहीं पता है फरवरी में किस-किस दिन स्कूल की छुट्टियां पड़ेगी तब आप नीचे हमारी भी हुई लिस्ट से पता कर पाएंगे फरवरी में कितने दिन स्कूलों में छुट्टियां रहेगी इसी के साथ बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए सरकार भी ठंड को देखते हुए छुट्टियों को लागू करती है और समय-समय पर ठंड में नोटिस निकाला करती हैं वहीं यदि देखा जाए तो फरवरी में कितने दिन छुट्टियां रहेंगे वह आपको इस पोस्ट के माध्यम से पता चल जाएगा (February 2023 Holidays)
यदि आप भी बार-बार कैलेंडर को देखते रहते हैं और शनिवार रविवार के अलावा किस-किस दिन और छुट्टियां स्कूल में रहेंगे जानने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं तब आपको हर सरकारी छुट्टी को कैलेंडर में टिक मार्क कर लेना चाहिए जहां से आपको पता चल पाएगी किस-किस दिन स्कूल में सरकारी छुट्टियां है और किस-किस दिन स्कूल में रविवार और शनिवार के अलावा हॉलीडे रहने वाला है ।
February 2023 Holidays List
- 5 फरवरी 2023 रविवार – हजरत अली का जन्मदिन
- 15 फरवरी 2023 बुधवार – महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
- 18 फरवरी 2023 शनिवार – महा शिवरात्रि
- 19 फरवरी 2023 रविवार – शिवाजी जयंती
जैसा कि आप देख रहे हैं फरवरी में 5 फरवरी से लेकर 4 दिन की छुट्टियों समेत मिस तारीख तक लास्ट फरवरी मैं स्कूल में हॉलीडे रहेगा जहां पर अलग-अलग सरकारी छुट्टियां शामिल हैं और जिसमें दो छुट्टियां केवल रविवार को पड़ रही हैं इस कारण यह दो छुट्टियां रविवार होने के कारण वैसे भी होनी ही थी परंतु रविवार के दिन छुट्टी होने से और सरकारी छुट्टी होने से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता परंतु बुधवार और शनिवार 15 फरवरी और 18 फरवरी को भी दो छुट्टियां पड़ रही हैं जहां बच्चों को इन छुट्टियों में अपने शेड्यूल को बना लेना चाहिए
शनिवार को स्कूल बंद क्यों होते हैं
भारत में कई राज्य ऐसे हैं जहां पर शनिवार को भी स्कूल में छुट्टियां होती है और रविवार को भी स्कूल में छुट्टियां होती है परंतु भारत में कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पर छुट्टियां केवल रविवार को ही होती है और शनिवार को आधा दिन स्कूल में बिताना पड़ता है इसी के साथ भारत के हर राज्य में लगभग महीने की आखिरी तारीख को स्कूल में केवल आधा दिन बिताना पड़ता है जिसे हाफ डे भी कहते हैं
फरवरी में छुट्टियों काय से उठाया फायदा
जैसा कि आपको मैंने जानकारी दे ही दिए फरवरी में काफी छुट्टियां पड़ने वाली है जहां बच्चों को अपनी छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए अपने एग्जाम के मॉक टेस्ट को तैयार कर लेना चाहिए उसी के साथ उन्हें अपने पिछले पड़े हुए सिलेबस का भी रिवीजन कर लेना चाहिए जिससे कि उन्हें आगे चलकर फायदा हो सके।